हैरण्यवत
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- राजवार्तिक/3/10/17/181/19 हिरण्यवान् रुक्मिनामा पर्वतस्तस्यादूरभवत्वाद्धैरण्यवतव्यपदेश:। =[अढाई द्वीपस्थ प्रसिद्ध छठा क्षेत्र है] रुक्मि के उत्तर शिखरी के दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम समुद्रों के बीच हैरण्यवत क्षेत्र है।
- हैमवत क्षेत्र का अवस्थान व विस्तारादि - देखें लोक - 3.3।
- हैमवतक्षेत्र में काल वर्तन आदि सम्बन्धी विशेषता - देखें काल - 4.15।
- रुक्मि पर्वतस्थ एक कूट व उसका स्वामी देव - देखें लोक - 5.4;
- शिखरी पर्वतस्थ एक कूट व उसका सवामी देव - देखें लोक - 5.4।
पुराणकोष से
(1) जम्बूद्वीप के सात क्षेत्रों में छठा क्षेत्र । इसका विस्तार 2105 5/19 योजन हं । महापुराण 63.192, पद्मपुराण 105.159-160, हरिवंशपुराण 5.13-14 देखें क्षेत्र
(2) रुक्मी पर्वत के आठ कूटों में सातवां कूट । हरिवंशपुराण 5.103
(3) शिखरी पर्वत के ग्यारह कूटों में तीसरा कूट । हरिवंशपुराण 5. 106