विजय
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- भगवान सुपार्श्वनाथ का शासक यक्ष–देखें तीर्थंकर - 5.3।
- कल्पातीत देवों का एक भेद–देखें स्वर्ग - 3।
- इनका लोक में अवस्थान–देखें स्वर्ग - 5.4।
- विद्युत्प्रभ तथा माल्यवान गजदन्त का कूट–देखें लोक - 5.4।
- निषध पर्वत का कूट तथा उसका रक्षक देव–देखें लोक - 5.4।
- जम्बूद्वीप की जगती का पूर्व द्वार–देखें लोक - 3.1।
- पूर्व विदेह के मन्दर वक्षार के कच्छवद्कूट का रक्षक देव–देखें लोक - 5.4।
- हरिक्षेत्र का नाभिगिरि–देखें लोक - 5.3।
- नन्दनवन का एक कूट–देखें लोक - 5.5।
- महापुराण/57/ श्लो.पूर्वभव् नं. 2 में राजगृह नगर के राजा विश्वभूति का छोटा भाई ‘विशाखभूति’ था।73। पूर्वभव नं. 1 में महाशक्र स्वर्ग में देव हुआ।82। वर्तमान भव में प्रथम बलदेव हुए–देखें शलाकापुरुष - 3।
- बृ. कथाकोश/कथा नं. 6/पृ.- सिंहलद्वीप के शासक गगनादित्य का पुत्र था।17। पिता की मृत्यु के पश्चात् अपने पिता के मित्र के घर ‘विषान्न’ शब्द का अर्थ ‘पौष्टिक अन्न समझकर उसे खा गया, पर मरा नहीं।18। फिर दीक्षा ले मोक्ष सिधारे।19।
पुराणकोष से
(1) विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी का पांचवाँ नगर । हरिवंशपुराण 22.86
(2) राजा अन्धकवृष्णि और रानी सुभद्रा के दस पुत्रों में पांचवां पुत्र । महापुराण 70. 96, हरिवंशपुराण 18.12-13
(3) विद्याधर नमि का पुत्र । हरिवंशपुराण 22.108
(4) अनेक द्वीपों के अनन्तर स्थित जम्बूद्वीप के समान एक अन्य जम्बूद्वीप रक्षक देव । हरिवंशपुराण 5.397
(5) समवसरण के तीसरे कोट में निर्मित पूर्व दिशा के गोपुर के आठ नामों में एक नाम । हरिवंशपुराण 57.57
(6) वसुदेव के अनेक पुत्रों में एक पुत्र । हरिवंशपुराण 50.115
(7) प्रथम अनुत्तर विमान । महापुराण 48.13, 50.13, पद्मपुराण 105.171, हरिवंशपुराण 6.65
(8) कुरुवंशी एक राजा । इसे राज्य शासन राजा इभवाहन से प्राप्त हुआ था । हरिवंशपुराण 45.15
(9) दश पूर्व और ग्यारह अंगों के धारी ग्यारह मुनियों में आठवें मुनि । महापुराण 2.141-145, 76.521-524, हरिवंशपुराण 1.63, वीरवर्द्धमान चरित्र 1.45-47
(10) जम्बूद्वीप की जगती (कोट) का पूर्व द्वार । हरिवंशपुराण 5.390
(11) धातकीखण्ड के विजयद्वार का निवासी एक व्यन्तर देव । इसकी देवी ज्वलनवेगा थी । हरिवंशपुराण 60. 60
(12) जयकुमार का छोटा भाई । महापुराण 47.256, हरिवंशपुराण 12.32
(13) अवसर्पिणी काल के प्रथम बलभद्र । ये जम्बूद्वीप में सुरम्य देश के पोदनपुर नगर के राजा प्रजापति और रानी जयावती अपर नाम भद्रा के पुत्र थे । नारायण त्रिपृष्ठ इनका छोटा भाई था । इनके देह की कान्ति चन्द्र वर्ण की थी । गदा, रत्नमाला, मूसल और हल इनके ये चार रत्न थे । इनकी आठ हजार रानियाँ थीं । त्रिपृष्ठ के मरने पर भाई के वियोग से दुःखी होकर इन्होंने अपने पुत्र विजय को राज्य और विजयभद्र को युवराज पद देकर सुवर्णकुम्भ मुनि से दीक्षा की थी तथा तप करके कर्मों की निर्जरा की ओर निर्वाण पाया था । महापुराण 57.93-94, 62.92, 165-167, हरिवंशपुराण 60. 290, वीरवर्द्धमान चरित्र 3. 61-70, 146-148
(14) तीर्थङ्कर वृषभदेव के तीसवें गणधर । हरिवंशपुराण 12.60
(15) हस्तवप्र-नगर का समीपवर्ती एक वन । बलदेव और कृष्ण दोनों भाई यहाँ आये थे और यहाँ से वे कौशाम्बी वन गये थे । हरिवंशपुराण 62.13-15
(16) रावण द्वारा अपहृता सीता को उसके पास रहने के कारण जन-जन में चर्चित अपवाद को राम से विनयपूर्वक करने वाला प्रजा का एक मुखिया । पद्मपुराण 96.30, 39, 47, 48
( 17) भरतक्षेत्र की उज्जयिनी नगरी का राजा । इसकी रानी अपराजिता थी । महापुराण 71.443
(18) आगामी इक्कीसवें तीर्थंकर । महापुराण 76.480
(19) तीर्थंकर नमिनाथ का मुख्य प्रश्नकर्त्ता । महापुराण 76.532-533
(20) जम्बूद्वीप के पूर्व विदेहक्षेत्र में स्थित पुष्कलावती देश की पुण्डरीकिणी नगरी के राजा वज्रसेन और रानी श्रीकान्ता का पुत्र । यह वज्रनाभ, वैजयन्त आदि का भाई था । महापुराण 11. 8-10
(21) एक नगर । महानन्द यहाँ का राजा था । महापुराण 8.227
(22) एक मुनि । अमिततेज और श्रीविजय के भय से अशनिघोष इन्हीं के समवसरण में पहुँचा था । यहाँ मानस्तम्भ देखकर ये सब वैर भूल गये थे । महापुराण 62.281-282
(23) धातकीखण्ड द्वीप में ऐरावत क्षेत्र के तिलकनगर के राजा अभयघोष और रानी सुवर्णतिलका का पुत्र । जयन्त इसका भाई था । महापुराण 63.168-169
(24) भरतक्षेत्र में मलय देश के रत्नपुर के मंत्री का पुत्र । यह राजकुमार चन्द्रचूल का मित्र था । राजा द्वारा प्राणदण्ड देने पर मंत्री ने इसे संयम दिला दिया था । महापुराण 67.90-92, 121
(25) वत्स देश की कौशाम्बी नगरी का राजा । यह चक्रवर्ती जयसेन का पिता था । महापुराण 69.78-80, पद्मपुराण 20. 188-189
(26) चारणऋद्धिधारी एक मुनि । महावीर के दर्शन मात्र से इनका सन्देह दूर हो जाने के कारण इन्होंने महावीर को सन्मति कहा था । महापुराण 74.282-283
(27) जम्बूद्वीप में पूर्व विदेहक्षेत्र के पुष्कलावती देश का नगर । जाम्बवती पूर्वभव में यहाँ वैश्य मधुषेण को बन्धुयशा नाम की पुत्री थी । महापुराण 71.363-369 देखें बन्धुयशा
(28) राजगृह नगर का एक युवराज । तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ इसी युवराज को राज्य सौंपकर दीक्षित हुए ये । महापुराण 67.39
(29) सनत्कुमार स्वर्ग के कनकप्रभ विमान का निवासी एक देव । यह पूर्वभव में चन्द्रचूल राजकुमार था । महापुराण 67.146 देखें चन्द्रचूल
(30) एक विद्याधर । राम ने अणुमान् को इसे सहायक के रूप में देकर लंका में विभीषण के पास सोता को मुक्त करने का सन्देश भेजा था । महापुराण 68.390-396
(31) तीर्थंकर नमिनाथ का पिता यह जम्बूद्वीप के वंग देश में मिथिला नगरी का राजा था । महापुराण 69.18-31, पद्मपुराण 20.57
(32) पृथ्वीपुर नगर का राजा । यह चक्रवर्ती सगर का जीव था । पद्मपुराण 20.127-130
(33) अयोध्या का राजा । यह चक्रवर्ती सगर का पिता था । पद्मपुराण 20.127-130
(34) सनत्कुमार चक्रवर्ती का पिता । पद्मपुराण 20.153
(35) विनीता नगरी का राजा । इसकी पटरानी हेमचमल । तथा पुत्र सुरेन्द्रमन्यु था । पद्मपुराण 21.73-75
(36) राजा अतिवीर्य का पुत्र । यह राम का योद्धा था । यह युद्ध में रावण के योद्धा स्वयंभू के द्वारा यष्टि प्रहार से मारा गया था । पद्मपुराण 38.1, 58.16-17, 60.19
(37) समवसरण के चाँदी से निर्मित चार गापुरों में एक गोपुर । हरिवंशपुराण 57.24