मेरु
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- सुमेरु पर्वत–देखें सुमेरु ।
- वर्तमान भूगोल की अपेक्षा मेरु−देखें सुमेरु ।
- महापुराण/59/ श्लोक नं.- ‘‘पूर्व भव नं. 9 में कोशल देश में वृद्धग्राम निवासी मृगायण ब्राह्मण की स्त्री मथुरा थी ।207। पूर्व भव नं. 8 में पोदन नगर के राजा पूर्ण चंद्र की पुत्री रामदत्त हुई । (210)। पूर्व भव नं. 7 में महाशुक्र स्वर्ग में भास्कर देव हुआ । (226)। पूर्व भव नं. 6 में धरणीतिलक नगर के राजा अतिवेग की पुत्री श्रीधरा हुई । (228)। पूर्व भव नं. 5 में कापिष्ठ स्वर्ग के रुचक विमान में देव हुआ । (238)। पूर्व भव नं. 4 में धरणीतिलक नगर के राजा अतिवेग की पुत्री रत्नमाला हुई । (241-242)। पूर्व भव नं. 3 में स्वर्ग में देव हुआ और पूर्व भव नं. 2 में पूर्व धातकी खंड के गंधिल देश के अयोध्या नगर के राजा अर्हदास का पुत्र ‘वीतभय’ नामक बलभद्र हुआ । (276-279)। पूर्वभव में लांतव स्वर्ग में आदित्यप्रभ नामक देव हुआ । (280)। वर्तमान भव में उत्तर- मथुरा नगरी के राजा अनंतवीर्य का पुत्र हुआ । (302)। पूर्व भव के संबंध सुनकर भगवान् विमलवाहन (विमलनाथ) के गणधर हो गये । (304)। सप्त ॠद्धि युक्त हो उसी भव से मोक्ष गये । (309)।’’- [युगपत् सर्व भव के लिए ।- देखें [[ ]] महापुराण/59/308-309 ] ।
पुराणकोष से
(1) तीर्थंकर वृषभदेव के तेईसवें गणधर । हरिवंशपुराण 12.122
(2) सिंधु देश के वीतभय नगर का राजा । इसकी रानी का नाम चंद्रवती और पुत्री का नाम गौरी था । कृष्ण इसके दामाद थे । इसने कृष्ण से अपनी पुत्री गोरी विवाही थी । पद्मपुराण 44.33-36, हरिवंशपुराण 44.33
(3) एक पर्वत । देव तीर्थंकरों के जन्माभिषेक के लिए इसी पर्वत पर पांडुकशिला की रचना करते हैं । इसका विस्तार एक लाख योजन होता है । यह एक हजार योजन पृथिवीतल से नीचे और निन्यानवें हजार योजन पृथिवीतल के ऊपर हे । इस पर्वत का स्कंध एक हजार योजन है । इसके भूमितल पर भद्रशाल नामक प्रथम बन है । इस वन से दो हजार कोश ऊपर इसकी प्रथम मेखला पर नंदन वन है । इस वन से साढ़े बासठ हजार योजन ऊपर तीसरा सौमनसवन और इसके भी छत्तीस हजार योजन ऊपर पांडुक वन है । इन चारों वनों से शोभित यह मेरु पर्वत अनादिनिधन, सुवृत्त और स्वर्णमय है । यह एक लाख योजन ऊँचा है । इस पर सर्वदा प्रकाशमान देवार्चित अकृत्रिम चैत्यालय विद्यमान है इसकी पश्चिमोत्तर दिशा में स्वर्णमय गंधमादन पर्वत, पूर्वोत्तर दिशा में वैडूर्यमणिमय माल्यवान्, पूर्वदक्षिणदिशा में रजतमय सौमनस और दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्वर्णमय विद्युत्प्रभ पर्वत है । इन चारों पर्वतों पर क्रम से सात, नौ, सात और नौ कूट है । यह मध्यलोक के मध्य में स्थित लवणसमुद्र से आवेष्टित जंबूद्वीप के मध्य में नाभि के समान है । महापुराण 4. 47-48, 5.162-216, हरिवंशपुराण 5.1, 20.53, 38.44, वीरवर्द्धमान चरित्र 8.108-116
(4) उत्तर-मथुरा के राजा अनंतवीर्य और रानी मेरुमालिनी का पुत्र । आदित्यप्रभदेव का जीव । इसने विमलवाहन तीर्थंकर से अपने पूर्वभव सुनकर दीक्षा ग्रहण की थी तथा उनका यह गणधर हुआ । अंत में यह सप्त ऋद्धियों से युक्त होकर मोक्ष गया नौवें पूर्वभव में यह कौशल देश के वृद्धराम में ब्राह्मण मृगायण की पुत्री मथुरा, आठवें में पोदनपुर के राजा पूर्णचंद्र को रानी रामदत्ता, सातवें में महाशुक्र स्वर्ग में भास्करदेव, छठे में धरणीतिलक नगर के राजा अशनिवेग की पुत्री श्रीधरा, पाँचवें में कापिष्ठ स्वर्ग के रुचक विमान का देव, चौथे ने धरणीतिलक के राजा अतिवेग की पुत्री रत्नमाला, तीसरे में स्वर्ग में देव, दूसरे में पूर्वधातकीखंड के गंधिल देश की अयोध्या नगरी के राजा अर्हद्दास का पुत्र वीतमय और प्रथम पूर्वभव में लांतव स्वर्ग में आदित्यप्रभ देव हुआ था । इसके पिता का अपर नाम रत्नवीर्य और माता का अपर नाम अमितप्रभा था । महापुराण 59.207-309, हरिवंशपुराण 27.135-136
(5) कृष्ण का पक्षधर इक्ष्वाकुवंशी राजा । यह एक अक्षौहिणी सेना का अधिपति था । हरिवंशपुराण 50.70
(6) राजा इंद्रमत् का पुत्र और मंदर का पिता । पद्मपुराण 6.161
(7) राम का सामंत । राम-रावण युद्ध में यह राम की ओर से रावण से लड़ा था । महापुराण 58.15-17
(8) मेघपुर नगर का राजा एक विद्याधर । इम की रानी मघोनी तथा पुत्र मृगारिदमन था । पद्मपुराण 6.525
(9) महापुर नगर का एक सेठ । इसकी पत्नी धारिणी और पुत्र पद्मरुचि था । पद्मपुराण 106.38
(10) तीर्थंकर विमलनाथ के एक गणधर । महापुराण 59.108