वत्सराज
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == परिहारवंशी वत्सराज अवंती का राजा था । इसी का एक पुत्र नागभट्ट नाम का हुआ है । इसे कृष्णराज प्रथम के पुत्र ध्रुवराज ने शक सं. 705 में परास्त करके इसका देश छीन लिया था । इसका शासन अवंती व मालवा प्रांतों में था । समय - शक सं. 700-705 (ई. 778-783) । ( हरिवंशपुराण/66/55-53 ); ( हरिवंशपुराण/ प्र.5/पं. पन्नालाल); (देखें इतिहास - 3.4) राष्ट्रकूट वंश ।
पुराणकोष से
शक् सम्वत् सात सौ पाँच में हुआ अवंति देश का एक राजा । हरिवंशपुराण की रचना इसी राजा के समय में आरंभ हुई थी । हरिवंशपुराण 66.52