जयंती
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- रुचक पर्वत निवासिनी एक दिक्कुमारी देवी–देखें लोक - 5.13;
- नंदीश्वरद्वीप की पश्चिम दिशा में स्थित वापी–देखें लोक - 5.13;
- अपर विदेहस्थ महावप्र क्षेत्र की मुख्य नगरी–देखें लोक - 5.2;
- भरतक्षेत्र का एक नगर–देखें मनुष्य - 4;
- एक मंत्रविद्या–देखें विद्या ।
पुराणकोष से
(1) एक मंत्र परिस्कृत विद्या । धरणेंद्र ने यह विद्या नमि और विनमि को दी थी । हरिवंशपुराण 22.70-73
(2) राजा चरम द्वारा रेवा नदी के तट पर बसायी गयी एक नगरी । हरिवंशपुराण 17.27
(3) विजयार्ध की दक्षिणश्रेणी की इकतीसवीं नगरी । महापुराण 19. 50, 53
(4) मथुरा नगरी के राजा मधु की महादेवी । पद्मपुराण - 89.50-11
(5) नंदीश्वर द्वीप के दक्षिण दिशा संबंधी अंजनगिरि की पश्चिम दिशा में स्थित वापी । हरिवंशपुराण 5.660
(6) रुचकवरगिरि के सर्वरत्न कूट की निवासिनी देवी । हरिवंशपुराण 5.726
(7) रुपकवरगिरि के कनककूट की निवासिनी एक दिक्कुमारी देवी । हरिवंशपुराण 5.705
(8) विदेहक्षेत्र के महावप्र देश की मुख्य नगरी । महापुराण 63. 2 11, 216, हरिवंशपुराण 5.251,263