प्ररूपणा
From जैनकोष
- लक्षण व पर्यायनाम
धवला 1/1,1,8/159/6 प्ररूपणा निरूपणा प्रज्ञापनेति यावत् । = प्ररूपणा, निरूपणा और प्रज्ञापना ये एकार्थवाची नाम हैं ।
धवला 2/1,1/411/8 परूवणा णाम किं उत्तं होदि । ओघादेसेहि गुणेसु जीवसमासेसु ... पज्जत्तापज्जत्तविसेसणेहि विसेसिऊण जा जीव परिक्खा सा परूवणा णाम । = प्रश्न - प्ररूपणा किसे कहते हैं ? उत्तर- सामान्य और विशेष की अपेक्षा गुणस्थान में ... (20 प्ररूपणाओं में) पर्याय और अपर्याप्त विशेषणों से विशेषित करके जो जीवों की परीक्षा की जाती है, उसे प्ररूपणा कहते हैं ।
- बीस प्ररूपणाओं के नाम निर्देश
पंचसंग्रह / प्राकृत 1/2 गुणजीवा पज्जत्ती पाणा सण्णा य मग्गणाओ य । उवओगो वि य कमसो वीसं तु प्ररूवणा भणिया ।2। = गुणस्थान, जीवसमास, पर्याप्ति, प्राण, संज्ञा, चौदह मार्गणाएँ और उपयोग, इस प्रकार क्रम से ये बीस प्ररूपणा कही गयी हैं ।2। ( गोम्मटसार जीवकांड/2/31 ), (पं.सं./सं../1/11) विशेष देखें अनुयोग - 2.3.4
- प्ररूपणाओं का मार्गणा स्थानों में अंतर्भाव - देखें मार्गणा - 8