दिक्कुमारी
From जैनकोष
१. आठ दिक्कुमारी देविया नंदन वन में स्थित आठ कूटों पर रहती हैं–सुमेधा, मेघमालिनी, तोयंधरा, विचित्रा, मणिमालिनी, (पुष्पमाला) आनन्दिता, मेघंकरी।– देखें - लोक / ३ / ६ .४ व; लोक/७/४४। दिक्कुमारी देविया रुचक पर्वत के कूटों पर निवास करती हैं। जो गर्भ के समय भगवान् की माता की सेवा करती हैं।– देखें - लोक / ४ / ७ । कुछ अन्य देवियों के नाम निर्देश–जया, विजया, अजिता, अपराजिता, जम्भा, मोहा, स्तम्भा, स्तम्भिनी। (प्रतिष्ठासारोद्धार/३/३१७-२४)। श्री, ह्री, धृति, कीर्ति, बुद्धि, लक्ष्मी, शान्ति व पुष्टि। (प्रतिष्ठासारोद्धार/४/२७)।