कवि
From जैनकोष
(1) धर्मकथा से युक्त काव्य के रचयिता । जो कवि मनोहर रानियों से संपन्न सुश्लिष्ट पद― रचना वाले और धर्म-कथा से युक्त प्रबंध काव्यों की रचना करते हैं वे महाकवि होते हैं । महापुराण 1. 62, 98
(2) सौधर्मेंद्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 25.143