वसुधा
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
बृ.स.स्तो/टी./3/7 वसु द्रव्यं दधातीति वसुधा पृथिवी। = वसु अर्थात् द्रव्यों को धारण करती है। इसलिए पृथिवी वसुधा कहलाती है।
पुराणकोष से
(1) पुष्कलावती नगरी के राजा नंदिघोष की रानी । यह नंदिवर्धन की जननी थी । पद्मपुराण 31.30
(2) मिथिला नगरी के राजा जनक की रानी । यह सीता की जननी थी । महापुराण 67.166-167