वसंत
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
सुमेरुपर्वत का अपर नाम । - देखें सुमेरु ।
पुराणकोष से
(1) एक पर्वत । अयोध्या का राजा वज्रबाहु अपनी रानी मनोदया और साले उदयसुंदर के साथ यहाँ आया था । यहाँ उस समय गुणसागर मुनि थे । धर्मोपदेश सुनकर वहीं दीक्षित हो गया । पद्मपुराण 21. 73-127 देखें वज्रबाहु-4
(2) राम का एक योद्धा इसने रावण की सेना से युद्ध किया था । पयु0 58.21-23
(3) एक विद्याधर । प्रद्युम्नकुमार ने इसकी इसके वैरी मनोवेग विद्याधर से मित्रता कराकर एक कन्या और नरेंद्र-जाल प्राप्त किया था । हरिवंशपुराण 47.40