प्रियकारिणी
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
भगवान् महावीर की माता -देखें तीर्थंकर - 2.7
पुराणकोष से
(1) वैशाली के राजा चेटक और उसकी रानी सुभद्रा की सात पुत्रियों में सबसे बड़ी पुत्री । यह भरतक्षेत्र में विदेह देश के कुंडपुर नगर के राजा सिद्धार्थ की रानी थी । गर्भ धारण करते समय इसने सोलह स्वप्न देखे और मास पूर्ण होने पर चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन अर्यमा योग में चौबीसवें तीर्थंकर महावीर को जन्म दिया था । महापुराण 74.251-276, 75.3-7, पद्मपुराण 20.36, 60, हरिवंशपुराण 2. 15-21, पांडवपुराण 1.78-85, वीरवर्द्धमान चरित्र 7.59-69, 8.59-60
(2) पृथिवीतिलकपुर के राजा अतिवेग की रानी । इसकी पुत्री वज्रायुध की रानी रत्नमाला थी । महापुराण 59.241-242