उत्तरपुराण
From जैनकोष
Revision as of 16:20, 19 August 2020 by Maintenance script (talk | contribs) (Imported from text file)
Revision as of 16:20, 19 August 2020 by Maintenance script (talk | contribs) (Imported from text file)
1. आचार्य जिनसेन (ई. 818-878) के `आदिपुराण' की पूर्तिके अर्थ उनके शिष्य आचार्य गुणभद्र (ई. 898) ने इसे लिखा था। इसमें भगवान् ऋषभदेवके अतिरिक्त शेष 23 तीर्थंकरोंका वर्णन है। वास्तवमें आचार्य गुणभद्र भी स्वयं इसे पूरा नहीं कर पाये थे। अतः इस ग्रंथके अंतिम कुछ पद्य उनके भी शिष्य लोकचंद्रने ई. 898 में पूरे किये थे। इस ग्रंथमें 29 पर्व हैं तथा 8000 श्लोक प्रमाण है। ( तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य परंपरा , पृष्ठ 3/9) 2. आचार्य सकलकीर्ति (ई. 1406-1442) द्वारा रचित दूसरा उत्तर पुराण है। ( तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य परंपरा , पृष्ठ 3/333)