• जैनकोष
    जैनकोष
  • Menu
  • Main page
    • Home
    • Dictionary
    • Literature
    • Kaavya Kosh
    • Study Material
    • Audio
    • Video
    • Online Classes
    • Games
  • Share
    • Home
    • Dictionary
    • Literature
    • Kaavya Kosh
    • Study Material
    • Audio
    • Video
    • Online Classes
    • Games
  • Login

जैन शब्दों का अर्थ जानने के लिए किसी भी शब्द को नीचे दिए गए स्थान पर हिंदी में लिखें एवं सर्च करें

पद्म

From जैनकोष

Revision as of 21:34, 14 November 2022 by Anita jain (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
 Share 


Contents

  • 1 सामान्य परिचय
  • 2 पूर्व भव सम्बंधित तथ्य
  • 3 गर्भ-जन्म कल्याणक सम्बंधित तथ्य
  • 4 दीक्षा कल्याणक सम्बंधित तथ्य
  • 5 ज्ञान कल्याणक सम्बंधित तथ्य
  • 6 निर्वाण कल्याणक सम्बंधित तथ्य
  • 7 समवशरण सम्बंधित तथ्य
  • 8 आयु विभाग
  • 9 तीर्थ संबंधी तथ्य

सामान्य परिचय

तीर्थंकर क्रमांक 6
चिह्न कमल
पिता धरण
माता सुसीमा
वंश इक्ष्‍वाकु
उत्सेध (ऊँचाई) 250 धनुष
वर्ण रक्त
आयु 30 लाख पूर्व

पूर्व भव सम्बंधित तथ्य

पूर्व मनुष्य भव अपराजित
पूर्व मनुष्य भव में क्या थे मण्‍डलेश्‍वर
पूर्व मनुष्य भव के पिता सीमन्‍धर
पूर्व मनुष्य भव का देश, नगर धात.वि.सुसीमा
पूर्व भव की देव पर्याय ऊ.ग्रैवेयक

गर्भ-जन्म कल्याणक सम्बंधित तथ्य

गर्भ-तिथि माघ कृष्ण 6
गर्भ-नक्षत्र चित्रा
गर्भ-काल प्रात:
जन्म तिथि कार्तिक कृष्ण 13
जन्म नगरी कौशाम्‍बी
जन्म नक्षत्र चित्रा
योग त्‍वष्‍ट्रयोग

दीक्षा कल्याणक सम्बंधित तथ्य

वैराग्य कारण जातिस्‍मरण
दीक्षा तिथि कार्तिक कृष्ण 13
दीक्षा नक्षत्र चित्रा
दीक्षा काल अपराह्न
दीक्षोपवास तृतीय भक्त
दीक्षा वन मनोहर
दीक्षा वृक्ष प्रियङ्गु
सह दीक्षित 1000

ज्ञान कल्याणक सम्बंधित तथ्य

केवलज्ञान तिथि वैशाख शुक्ल 10
केवलज्ञान नक्षत्र चित्रा
केवलोत्पत्ति काल अपराह्न
केवल स्थान कौशाम्‍बी
केवल वन मनोहर
केवल वृक्ष प्रियंगु

निर्वाण कल्याणक सम्बंधित तथ्य

योग निवृत्ति काल 1 मास पूर्व
निर्वाण तिथि फाल्गुन कृष्ण 4
निर्वाण नक्षत्र चित्रा
निर्वाण काल अपराह्न
निर्वाण क्षेत्र सम्‍मेद

समवशरण सम्बंधित तथ्य

समवसरण का विस्तार 9 1/2 योजन
सह मुक्त 324
पूर्वधारी 2300
शिक्षक 269000
अवधिज्ञानी 10000
केवली 12000
विक्रियाधारी 16800
मन:पर्ययज्ञानी 10300
वादी 9600
सर्व ऋषि संख्‍या 330000
गणधर संख्‍या 111
मुख्‍य गणधर चमर
आर्यिका संख्‍या 420000
मुख्‍य आर्यिका रतिषेणा
मुख्‍य श्रोता धर्मवीर्य
श्राविका संख्‍या 500000
यक्ष मातङ्ग
यक्षिणी अप्रतिचक्रेश्‍वरी

आयु विभाग

आयु 30 लाख पूर्व
कुमारकाल 7.5 लाख पूर्व
विशेषता मण्‍डलीक
राज्‍यकाल 21.5 लाख पूर्व+16 पूर्वांग
छद्मस्‍थ काल 6 मास
केवलिकाल 1 लाख पू..–(16 पूर्वांग 6 मास)

तीर्थ संबंधी तथ्य

जन्मान्तरालकाल 90,000 करोड़ सागर +10 लाख पू.
केवलोत्पत्ति अन्तराल 9000 करोड़ सागर +4 पूर्वांग 8 1/2 वर्ष
निर्वाण अन्तराल 9000 करोड़ सागर
तीर्थकाल 9,000 करोड़ सागर +4 पूर्वांग
तीर्थ व्‍युच्छित्ति ❌
शासन काल में हुए अन्य शलाका पुरुष
चक्रवर्ती ❌
बलदेव ❌
नारायण ❌
प्रतिनारायण ❌
रुद्र ❌


(1) तीर्थंकर सुविधिनाथ के पूर्व जन्म का नाम । पद्मपुराण 20. 20-24

(2) एक सरोवर । कुंभकर्ण के विमोचन का आदेश राम ने यहीं दिया था । महापुराण 63. 197, पद्मपुराण 78.8-9

(3) नव निधियों में पाँचवीं निधि । इससे रेशमी, सूती आदि सभी प्रकार के वस्त्र तथा रत्न आदि इच्छित वस्तुएँ प्राप्त होती है । महापुराण 37.73, 73, 79, 38.21, हरिवंशपुराण 11. 121, 59.63, देखें नवनिधि

(4) सौमनस नगर का राजा । इसने तीर्थंकर सुमतिनाथ को आहार दिया था । महापुराण 51.72

(5) वसुदेव तथा रानी रोहिणी का पुत्र । यह नवम बलभद्र था । महापुराण 70. 318-319

(6) वसुदेव और पद्मावती का पुत्र । यह पद्मक का अग्रज था । हरिवंशपुराण 48.58

(7) कृष्ण की पटरानी लक्ष्मणा का बड़ा भाई । यह सुप्रकारपुर के राजा शंबर और रानी श्रीमती का पुत्र तथा ध्रुवसेन का भाई था । महापुराण 71. 409-410

(8) जंबूद्वीप के पश्चिम विदेह का देश । महापुराण 73.31

(9) भविष्यत्कालीन ग्यारहवाँ कुलकर । महापुराण 76.465

(10) भविष्यत्कालीन आठवां चक्रवर्ती । महापुराण 76.483

(11) व्यवहार काल का एक भेद । यह चौरासी लाख पद्मांग प्रमाण होता है । यह संख्या का भी एक भेद है । महापुराण 3.118, 223, हरिवंशपुराण 7.27

(12) सौधर्म स्वर्ग का एक पटल एवं विमान । हरिवंशपुराण 6.46 देखें सौधर्म

(13) पुष्करवर द्वीप का रक्षक देव । हरिवंशपुराण 5.639

(14) कुंडलगिरिवामी देव । हरिवंशपुराण 5.631

(15) हिमवत् कुलाचल का सरोवर । एक हजार योजन लंबा, पाँच सौ योजन चौड़ा और सवा सौ योजन गहरा है । इसके पूर्व द्वार से गंगा, पश्चिम द्वार से सिंधु और उत्तर द्वार से रोहितास्या नदी निकली है । महापुराण 32.121-124, हरिवंशपुराण 5.121, 126.132

(16) कृष्ण का एक योद्धा । इसने कृष्ण-जरासंध युद्ध में भाग लिया था । महापुराण 71.73-77

(17) अनंतनाथ तीर्थंकर के पूर्वभव का नाम । हरिवंशपुराण 60.153

(18) चंद्रप्रभ तीर्थंकर के पूर्वभव का नाम । हरिवंशपुराण 60.152

(19) हस्तिनापुर के राजा महापद्म का पुत्र । हरिवंशपुराण 20.14

(20) तीर्थंकर मल्लिनाथ के तीर्थकाल में उत्पन्न नवम चक्रवर्ती । तीसरे पूर्वभव में ये सुकच्छ देश में श्रीपुर नगर के प्रजापाल नामक नृप थे । आयु पूर्ण कर अंतत स्वर्ग में देव हुए और वहाँ से च्युत होकर काशी देश की वाराणसी नगरी में इक्ष्वाकुवंशी राजा पद्मनाभ के इस नाम के पुत्र हुए । इनकी आयु तीस हजार वर्ष की थी, शारीरिक ऊँचाई बाईस धनुष, वर्ण-स्वर्ण के समान देदीप्यमान था । पुण्योदय से इन्होंने चक्रवर्तित्व प्राप्त किया था । पृथिवी, सुंदरी आदि -इनकी आठ पुत्रियां थी जो सुकेतु विद्याधर के पुत्रों को दी गयी थी । अंत में मेघों की क्षणभंगुरता देखकर ये विरक्त हो गई । पुत्र को राज्य सौंपा, सुकेतु आदि के साथ समाधिगुप्त जिनसे संयमी हुए और घातिया कर्मों के क्षय से ये परम पद में अधिष्ठित हुए । महापुराण 66.67-100, पद्मपुराण 20.178-184

(21) अवसर्पिणी काल के दुःषमा-सुषमा नाम के चौथे काल में उत्पन्न शलाका पुरुष एवं आठवें बलभद्र । ये तीर्थंकर मुनिसुव्रत और नमिनाथ के मध्यकाल में राजा दशरथ और उनकी रानी अपराजिता से उत्पन्न हुए थे । इनका नाम माता-पिता ने पद्म रखा । पर लोक में से राम के नाम से ही प्रसिद्ध हुए । पद्मपुराण 20. 232-241, 25. 22, 123 151, वीरवर्द्धमान चरित्र 18. 101-111 इनकी आयु सत्रह हजार वर्ष तथा ऊँचाई सोलह धनुष प्रमाण थी । दशरथ को सुमित्रा रानी का पुत्र लक्ष्मण, कैकेयी रानी का पुत्र भरत, और सुप्रभा रानी का पुत्र शत्रुघ्न इनके अनुज थे । इन्हें और इनके सभी भाइयों को एक बाह्मण ने अस्त्र-विद्या सिखायी थी । पद्मपुराण 25.23-26, 35-36, 54-56, 123. 142 राजा जनक और मयूरमाल नगर के राजा आंतरंगतम के बीच हुए युद्ध में इन्होंने जनक की सहायता की थी, जिसके फलस्वरूप जनक ने इन्हें अपनी पुत्री जानकी को देने का निश्चय किया । विद्याधरों के विरोध करने पर सीता की प्राप्ति के लिए वज्रावर्त धनुष चढ़ाना आवश्यक माना गया । पद्म ने धनुष चढ़ाकर सीता प्राप्त की थी । पद्मपुराण 18.169-171, 240-244, 27.7,78-92 कैकेयी के द्वारा भरत के लिए राज्य माँगे जाने पर राजा दशरथ ने इनके समक्ष अपनी चिंता व्यक्त की । इन्होंने उनसे सत्य व्रत की रक्षा करने के लिए साग्रह निवेदन किया । ये लक्ष्मण और सीता के साथ घर से निकलकर वन की ओर चले गये । भरत ने राज्य लेना स्वीकार नहीं किया । भरत और कैकेयी दोनों ने इन्हें वन से लौटकर अयोध्या आने के लिए बहुत आग्रह किया किंतु इन्होंने पिता की वचन-रक्षा के लिए आना उचित नहीं समझा । वन में इन्होंने बालखिल्य को बंधनों से मुक्त कराया, देशभूषण और कुलभूषण मुनियों का उपसर्ग दूर किया और सुगुप्ति तथा गुप्ति नाम के मुनियों को आहार देकर पंचाश्चर्य प्राप्त किये । पद्मपुराण 31. 115-125, 188, 201, 32. 116-133, 34.95-97, 39.70-74, 222-225, 41. 13-16, 22-31 , वन में एक गिध पक्षी इन्हें बहुत प्रिय रहा । इन्होंने उसका नाम जटायु रखा । चंद्रनखा के प्रयत्न करने पर भी ये शील से विचलित नहीं हुए । लक्ष्मण के द्वारा संदूक के मारे जाने से इन्हें खरदूषण से युद्ध करना पड़ा । रावण खरदूषण की सहायता के लिए आया । वन में सीता को देखकर वह उस पर मुग्ध हो गया तथा उसे हर ले गया । पद्मपुराण 41. 164, 43.46-62, 107-111, 44.78-90 रावण सीता को हरकर ले गया है, यह सूचना रत्नजटी से पाकर,ये सेना सहित लंका गये ,वहाँ इन्होंने भानुकर्ण को नागपाश से बाँधा और रावण को छ: बार रथ से गिराया । विभीषण रावण से तिरस्कृत होकर इनसे मिल गया था । शक्ति लगने से लक्ष्मण के मूर्च्छित होने पर, ये भी मूर्च्छित हो गये थे । विशल्या के स्पर्श से लक्ष्मण की शक्ति के दूर होने पर ही इनका दुःख दूर हुआ । बहुरूपिणी विद्या की साधना में रत रावण को वानरों ने कुपित करना चाहा था, किंतु इन्होंने वानरों को ऐसा करने से रोका था । बहुरूपिणी विद्या सिद्ध करने के पश्चात् रावण ने पुन: युद्ध करना आरंभ किया । लक्ष्मण ने चक्र चलाकर रावण का वध किया । इस प्रकार रण में इन्हीं की विजय हुई । महापुराण 62. 66-67, 83.95, पद्मपुराण 76. 33-34, 55.71-73, 63. 1-2, 65.37-38, 70. 8-9, इनके लंका में सीता से मिलने पर देवों ने पुष्पवृष्टि की थी । लंका में ये लक्ष्मण और सीता के साथ छ: वर्ष तक रहे । पश्चात् लंका से ये पुष्पक विमान में बैठकर अयोध्या आये । अयोध्या आकर इन्होंने माताओं को प्रणाम किया । माताओं ने इन्हें आशीर्वाद दिया । इनके आते ही भरत दीक्षित हो गये । इन्हें अयोध्या का राजा बनाया गया था । पद्मपुराण 79.54-57, 80. 123, 82.1, 18-19, 56-58, 86-8-9, 88.32-33 वन से लौटकर आने पर इन्होंने सीता की अग्नि-परीक्षा भी ली, किंतु लोकापवाद नहीं रुका, और इन्हें सीता का परित्याग करना राजोचित प्रतीत हुआ । कृतांतवक्त्र को आदेश देकर इन्होंने गर्भवती होते हुए भी सीता को वन में भिजवा दिया । इनके वन में दो पुत्र हुए अनंगलवण और लवणांकुश । इनसे इन्हें युद्ध भी करना पड़ा । पद्मपुराण 96.29-51, 97.50-140, 102.177-182, 105 57.58 लक्ष्मण के प्रति उनके हृदय में कितना अनुराग है यह जानने के लिए स्वर्ग के दो देव आये । उन्होंने विक्रियाऋद्धि से लक्ष्मण की निष्प्राण कर दिया । लक्ष्मण के मर जाने पर भी ये लक्ष्मण की मृत देह को छ: मास तक साथ-साथ लिये रहे । जटायु और कृतांतवक्त्र के जीव देव हो गये थे । वे आये और उन्होंने इनको समझाया तब इन्होंने लक्ष्मण का अंतिम संस्कार किया था । पद्मपुराण 118.29-30, 40-113 अंत में संसार से विरक्त होकर इन्होंने अनंगलवण को राज्य दिया और स्वयं सुव्रत नामक मुनि के पास दीक्षित हो गये । इनका दीक्षा का नाम पद्ममुनि था । इनके साथ कुछ अधिक सोलह हजार राजा मुनि और सत्ताईस हजार स्त्रियाँ आर्यिका हुई थीं । इन्हें माघ शुक्ल द्वादशी की रात्रि के पिछले प्रहर में केवलज्ञान हुआ था । सीता के जीव स्वयंप्रभ देव ने इनकी पूजा कर क्षमा-याचना की । अंत में ये सिद्ध हुए । पद्मपुराण 119.12-33, 41-47, 54, 122.66-73, 123 144-147


पूर्व पृष्ठ

अगला पृष्ठ

Retrieved from "http://www.jainkosh.org/w/index.php?title=पद्म&oldid=103682"
Categories:
  • पुराण-कोष
  • प
  • प्रथमानुयोग
  • करणानुयोग
JainKosh

जैनकोष याने जैन आगम का डिजिटल ख़जाना ।

यहाँ जैन धर्म के आगम, नोट्स, शब्दकोष, ऑडियो, विडियो, पाठ, स्तोत्र, भक्तियाँ आदि सब कुछ डिजिटली उपलब्ध हैं |

Quick Links

  • Home
  • Dictionary
  • Literature
  • Kaavya Kosh
  • Study Material
  • Audio
  • Video
  • Online Classes
  • Games

Other Links

  • This page was last edited on 14 November 2022, at 21:34.
  • Privacy policy
  • About जैनकोष
  • Disclaimers
© Copyright Jainkosh. All Rights Reserved
Powered by MediaWiki