चक्रायुध ३
From जैनकोष
स्व.चिंतामणि के अनुसार यह इंद्रायुध का पुत्र था। वत्सराज के पुत्र नागभट्ट द्वि.ने इसको युद्ध में जीतकर इससे कन्नौज का राज्य छीन लिया था। नागभट्ट व इंद्रायुध के समय के अनुसार इसका समय वि.840-857 (ई.783-800) आता है। ( हरिवंशपुराण/ प्र.5/पं.पन्नालाल)।