सूर्याभ
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
पुराणकोष से
(1) विजया पर्वत की दक्षिणश्रेणी का छत्तीसवाँ नगर । यहाँ का राजा राम-रावण युद्ध में रावण की सहायतार्थ उसके पास आया था । महापुराण 19.50, 53, पद्मपुराण 55.84
(2) पुष्करार्ध के विदेहक्षेत्र में विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी के गण्यपुर अपर नाम सूर्यप्रभ नगर का राजा । इसकी रानी धारिणी थी । इसके तीन पुत्र थे― चिंतागति, मनोगति और चपलगति । महापुराण 70.26-29, हरिवंशपुराण 34.15-17 देखें सूर्यप्रभ - 4