सूत्रपाहुड़ गाथा 22
From जैनकोष
(Redirected from सुत्रपाहुड़ गाथा 22)
लिंगं इत्थीण हवदि भुंजइ पिंड सुएयकालम्मि ।
अज्जिय वि एक्कवत्था वत्थावरणेण भुंजेदि ॥२२॥
लिङ्गं स्त्रीणां भवति भुङ्क्ते पिण्डं स्वेक काले ।
आर्या अपि एकवस्त्रा वस्त्रावरणेन भुङ्क्ते ॥२२॥
आगे तीसरा लिंग स्त्री का कहते हैं -
अर्थ - स्त्रियों का लिंग इसप्रकार है - एक काल में भोजन करे, बारबार भोजन नहीं करे, आर्यिका भी हो तो एक वस्त्र धारण करे और भोजन करते समय भी वस्त्र के आवरण सहित करे, नग्न नहीं हो ।
भावार्थ - - स्त्री आर्यिका भी हो और क्षुल्लिका भी हो, वे दोनों ही भोजन तो दिन में एकबार ही करे, आर्यिका हो वह एक वस्त्र धारण किये हुए ही भोजन करे, नग्न नहीं हो । इसप्रकार तीसरा स्त्री का लिंग है ॥२२॥