• जैनकोष
    जैनकोष
  • Menu
  • Main page
    • Home
    • Dictionary
    • Literature
    • Kaavya Kosh
    • Study Material
    • Audio
    • Video
    • Online Classes
    • Games
  • Share
    • Home
    • Dictionary
    • Literature
    • Kaavya Kosh
    • Study Material
    • Audio
    • Video
    • Online Classes
    • Games
  • Login

जैन शब्दों का अर्थ जानने के लिए किसी भी शब्द को नीचे दिए गए स्थान पर हिंदी में लिखें एवं सर्च करें

स्वर्ग

From जैनकोष

 Share 



सिद्धांतकोष से

देवों के चार भेदों में एक वैमानिक देव नाम का भेद है। ये लोग ऊर्ध्वलोक के स्वर्ग विमानों में रहते हैं तथा बड़ी विभूति व ऋद्धि आदि को धारण करने वाले होते हैं। स्वर्ग के दो विभाग हैं-कल्प व कल्पातीत। इंद्र सामानिक आदि रूप कल्पना भेद युक्त देव जहाँ तक रहते हैं उसे कल्प कहते हैं। वे 16 हैं। इनमें रहने वाले देव कल्पवासी कहलाते हैं। इसके ऊपर इन सब कल्पनाओं से अतीत, समान ऐश्वर्य आदि प्राप्त अहमिंद संज्ञावाले देव रहते हैं। वह कल्पातीत है। उनके रहने का सब स्थान स्वर्ग कहलाता है। इसमें इंद्रक व श्रेणीबद्ध आदि विमानों की रचना है। इनके अतिरिक्त भी उनके पास घूमने फिरने को विमान है, इसीलिए वैमानिक संज्ञा भी प्राप्त है। बहुत अधिक पुण्यशाली जीव वहाँ जन्म लेते हैं, और सागरों की आयु पर्यंत दुर्लभ भोग भोगते हैं।

  
  • वैमानिक देवों के भेद व लक्षण
    1. वैमानिक का लक्षण।
    2. कल्प का लक्षण।
    3. कल्प व कल्पातीत रूप भेद व उनके लक्षण।
    4. कल्पातीत देव सभी अहमिंद्र होते हैं।
    • सौधर्म ईशान आदि भेद।-देखें स्वर्ग - 5.2।
  • वैमानिक देव सामान्य निर्देश
    1. मोक्ष जाने की योग्यता संबंधी नियम।
    • मार्गणा व गुणस्थान आदि 20 प्ररूपणाएँ-देखें सत् ।
    • सत् संख्या क्षेत्र आदि आठ-प्ररूपणाएँ।
    • अवगाहना व आयु।
    • संभव कषाय, वेद, लेश्या, पर्याप्ति।
    • संभव कर्मों का बंध उदय सत्त्व।
    • जन्म, शरीर, आहार, सुख, दु:ख आदि।-देखें देव - II.2।
    • कहाँ जन्मे और क्या गुण प्राप्त करे।-देखें जन्म - 6।
  • वैमानिक इंद्रों का निर्देश
    1. नाम व संख्या आदि का निर्देश।
    2. दक्षिण व उत्तर इंद्रों का विभाग।
    3. इंद्रों व देवों के आहार व श्वास का अंतराल।
    • विमानों के भेद-वैक्रियक व स्वाभाविक-देखें विमान ।
    1. इंद्रों के चिह्न व यान विमान।
    2. इंद्रों व देवों की शक्ति व विक्रिया।
    3. वैमानिक इंद्रों का परिवार।
      1. सामानिक आदि देवों की अपेक्षा।
      2. देवियों की अपेक्षा।
    4. इंद्रों के परिवार देवों की देवियाँ।
    5. इंद्रों के परिवार, देवों का परिवार विमान आदि।
  • वैमानिक देवियों का निर्देश
    1. इंद्रों की प्रधान देवियों के नाम।
    2. देवियों की उत्पत्ति व गमनागमन संबंधी नियम।
  • स्वर्गलोक का निर्देश
    1. स्वर्गलोक सामान्य निर्देश।
    2. कल्प व कल्पातीत विभाग निर्देश।
    3. स्वर्गों में स्थित पटलों के नाम व उनमें स्थित इंद्रक व श्रेणीबद्ध।
    4. श्रेणीबद्धों के नाम।
    5. स्वर्गों में विमानों की संख्या।
      1. बारह इंद्रों की अपेक्षा।
      2. चौदह इंद्रों की अपेक्षा।
    6. विमानों के वर्ण व उनका अवस्थान।
    7. दक्षिण व उत्तर कल्पों में विमानों का विभाग।
    8. दक्षिण व उत्तर इंद्रों का निश्चित निवास स्थान।
    9. इंद्रों के निवासभूत विमानों का परिचय।
    10. कल्पविमानों व इंद्र भवनों के विस्तारादि।
    11. इंद्र नगरों का विस्तार आदि।
    • ब्रह्म स्वर्ग का लौकांतिक लोक।।

  • पूर्व पृष्ठ

    अगला पृष्ठ

    पुराणकोष से

    इसका अपर नाम कल्प है । ये ऊर्ध्वलोक में स्थित है और सोलह है । उनके नाम है—(1) सौधर्म (2) ऐशान (3) सनत्कुमार (4) माहेंद्र (5) ब्रह्म (6) ब्रह्मोत्तर (7) लांतव (8) कापिष्ठ (6) शुक्र (10) महाशुक्र (11) शतार ( 12) सहस्रार (13) आनत (14) प्राणत (15) आरण और (16) अच्युत । इनके ऊपर अधोग्रैवेयक मध्यग्रैवेयक और उपरिम ग्रैवेयक ये तीन प्रकार के ग्रैवेयक है । इनके आगे नौ अनुदिश और इनके भी आगे पांच अनुतर विमान है? स्वर्गों के कुल चौरासी लाख सत्तानवें हजार तेईस विमान है । इनमें त्रेमठ पटल और त्रेसठ हो इंद्रविमान है । सौधर्म सनत्कुमार ब्रह्म, शुक, आनत और आरण कल्पों में रहने वाले इंद्र दक्षिणदिशा में और ऐशान, माहेंद्र, लांतव, शतार, प्राणत और अच्युत इन छ: कल्पों के इंद्र उत्तर दिशा में रहते हैं । आरण स्वर्ग पर्यंत दक्षिण दिशा के देवों की देवियाँ सौधर्म स्वर्ग में ही अपने-अपने उपपाद स्थानों में उत्पन्न होती है और नियोगी देवों के द्वारा यथास्थान ले जाई जाती है । अच्युत स्वर्ग पर्यंत उत्तरदिशा के देवों की देवियों ऐशान स्वर्ग में उत्पन्न होती है और अपने-अपने देवों के स्थान पर ले जाई जाती है । सौधर्म और ऐशान स्वर्गो में केवल देवियो के उत्पत्ति स्थान छ: लाख और चार लाख है । समस्त श्रेणीबद्ध विमानों का आधा भाग स्वयंभूरमण समुद्र के ऊपर और आधा अन्य समस्त द्वीप-समुद्रों के ऊपर फैला है । हरिवंशपुराण 6.35-43, 91, 101-102, 119-121 विशेष जानकारी हेतु देखें प्रत्येक स्वर्ग का नाम ।

     
    


    पूर्व पृष्ठ

    अगला पृष्ठ

    Retrieved from "http://www.jainkosh.org/w/index.php?title=स्वर्ग&oldid=89641"
    Categories:
    • स
    • पुराण-कोष
    JainKosh

    जैनकोष याने जैन आगम का डिजिटल ख़जाना ।

    यहाँ जैन धर्म के आगम, नोट्स, शब्दकोष, ऑडियो, विडियो, पाठ, स्तोत्र, भक्तियाँ आदि सब कुछ डिजिटली उपलब्ध हैं |

    Quick Links

    • Home
    • Dictionary
    • Literature
    • Kaavya Kosh
    • Study Material
    • Audio
    • Video
    • Online Classes
    • Games

    Other Links

    • This page was last edited on 15 July 2022, at 14:13.
    • Privacy policy
    • About जैनकोष
    • Disclaimers
    © Copyright Jainkosh. All Rights Reserved
    Powered by MediaWiki