ज्ञाता सोई सच्चा वे, जिन आतम अच्चा
From जैनकोष
Revision as of 23:01, 15 February 2008 by 76.211.231.33 (talk)
Revision as of 23:01, 15 February 2008 by 76.211.231.33 (talk)
ज्ञाता सोई सच्चा वे, जिन आतम अच्चा
ज्ञान ध्यान में सावधान है, विषय भोगमें कच्चा वे।।ज्ञाता. ।।१ ।।
मिथ्या कथन सुननिको बहरा, जैन वैनमें मच्चा वे ।।ज्ञाता. ।।२ ।।
मूढ़निसेती मुख नहिं बोलै, प्रभुके आगे नच्चा वे।।ज्ञाता. ।।३ ।।
`द्यानत' धरमीको यों चाहै, गाय चहै ज्यों बच्चा वे।।ज्ञाता. ।।४ ।।